Follow Us:

अवैध खनन के खिलाफ एक्शन में एसपी मंडी, वसूला लाखों का जुर्माना

समाचार फर्स्ट |

मंडी की बल्हघाटी में चल रहे अवैध खनन को रोकने के लिए एसपी मंडी गुरदेव चंद शर्मा ने खुद मोर्चा संभाला है। गुरुवार को एसपी मंडी ने एसपी ने बल्हघाटी के विभिन्न स्थानों पर दबीश देकर 6 हेवी अर्थमूविंग मशीनें, 13 टिप्पर और 4 ट्रेक्टर जब्त किए। यह कार्रवाई उन्होंने ढाबण, कंसा चौक, डडौर और नागचला के उन स्थानों पर किए गए जहां से आए दिन अवैध खनन की शिकायतें आ रही थी।

मौके पर पहुंचे एसपी ने पाया कि यहां पर धड़ल्ले से अवैध खनन हो रहा है। खननकारी न सिर्फ खड्डों को खोदने का काम कर रहे थे बल्कि पहाड़ों का सीना भी चीरते जा रहे थे। एसपी ने अभी तक की कार्रवाई में 1 लाख 12 हजार का जुर्माना लगा दिया है और कार्रवाई जारी है।

एसपी मंडी ने पुष्टि करते हुए बताया कि अवैध खनन को लेकर माइनिंग एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। यह सिलसिला अब लगातार जारी रहेगा ताकि अवैध खनन पर लगाम लगाई जा सके।