हमीरपुर के साथ लगते वार्ड नंबर आठ में तीन साल की बच्ची की कुतों के द्वारा नोच कर मार डालने की घटना के चौबीस घंटे बीत जाने के बाद भी जिला प्रशासन की नींद नही खुली है. और जिला प्रशासन की ओर से अभी तक कोई भी अधिकारी पीड़ित परिवार से नहीं मिला है. ऐसे में बडा सवाल खड़ा हो रहा है कि मासूम की जान जाने के बावजूद भी प्रशासन मौन है.
वहीं, इस घटना के बाद जिला प्रशासन की चुपी पर जिला कांग्रेस ने भी सवाल उठाए है. जिला कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष कुलदीप पठानिया ने जहां बच्ची की मौत पर दुख जताया है. तो जिला प्रशासन की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाते है. पठानिया ने कहा कि जिला प्रशासन को पीडित परिवार की सुध लेनी चाहिए.
बता दें कि गत दिवस ही वार्ड नंबर आठ में प्रवासी मजदूर की तीन साल की बच्ची किरण की कुतों ने नोच कर मार डाला था. प्रवासी मजदूर झुग्गी झोपडी में रहते है. घटना के एक दिन बीतने बाद भी जिला प्रशासन ने इस पर कोई कदम नही उठाया हैं.