NHPC पार्वती जल विद्युत परियोजना 800 मेगावाट चरण-2 की टनल से भारी रिसाव हो रहा है। रिसाव की वजह से सोमवार शाम पहाड़ी से बड़ी -बड़ी चट्टानें भेंबल और राइन गावों की ओर दरकी हैं। इससे लोग घबरा गए हैं। इन चट्टानों के मकानों के ऊपर गिरने के डर से लोग अपने घरों में नहीं जा रहे हैं।
वहीं, प्रशासन को इसकी सूचना दे दी गई है। SDM बंजार एमआर भारद्वाज ने बचाव टीम सहित मौके पर पहुंच कर गांवों को खाली करवा दिया है। जानकारी के अनुसार सभी प्रभावित परिवारों को NHPC के कैंपस में ठहराया गया है। बता दें कि टनल से अब भी पानी का रिसाव हो रहा है, जिससे पहाड़ी दरकने का खतरा बरकरार है।