बोर्ड परीक्षाओं में नकल करने पर सख्ती करने का खामियाजा सुपरिटेंडेंट को भुगतना पड़ा। सुपरिटेंडेंट को 2 स्कूली छात्रों और उसके परिजनों ने बुरी तरह से पीटा, जिससे उसे सिर और बाजु में गंभीर चोटें आई हैं। घायल सुपरिटेंडेंट का ईलाज अस्पताल में चल रहा है।
जानकारी के अनुसार, सीनियर सेकेंडरी स्कूल चांदनी में बोर्ड परीक्षाओं के दौरान सुपरिटेंडेंट का जिम्मा संभाल रहे हमीरपुर के इंद्रजीत ने स्कूल में परीक्षा के दौरान बच्चों को नकल न करने के सख्त निर्देश दिए। सख्ती के कारण कोई भी छात्र परीक्षा के दौरान नकल नहीं कर पाया। इससे खफा स्थानीय निवासी जोगिया राम और उसके 2 बच्चों ने लेक्चरर सुपरिटेंडेंट इंद्रजीत का रास्ता रोक कर बुरी तरह से पिटाई कर दी।
मामले की पुष्टि करते हुए राजबन चौकी इंचार्ज विद्यासागर ने कहा कि घायल लेक्चरर की शिकायत पर स्थानीय निवासी जोगिया राम और उसके 2 बच्चों पर मामला दर्ज कार्रवाई शुरू कर दी गई है।