कुल्लू पुलिस ने पार्वती घाटी के सूमारोपा में शनिवार को एक नेपाली को 1.231 किलोग्राम चरस की खेप के साथ गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार पुलिस ने सूमारोपा में नाका लगाया हुआ था। इस दौरान एक नेपाली मूल का व्यक्ति तेग बहादुर कसोल से जरी की ओर पैदल जा रहा था। जैसे ही पुलिस ने नेपाली को पूछताछ के लिए रोका तो उसने पार्वती नदी की ओर भागने का प्रयास किया। इस दौरान पुलिस दल ने उसे दबोच लिया।
जब पुलिस ने उसकी तलाशी ली तो उसके पास एक थैला बरामद हुआ, जिसमें 1.231 किलोग्राम चरस पाई गई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। कुल्लू के एएसपी निश्चिंत नेगी ने कहा आरोपी से पूछताछ जारी है। उन्होंने कहा कि आरोपी नेपाली को न्यायालय में पेश करने की प्रक्रिया चल रही है।