डिपो संचालक संघ के प्रदेश अध्यक्ष अशोक कवि ने सुखविंदर सिंह सुक्खू को मुख्यमंत्री बनने पर बधाई दी है उन्होंने कहा कि हमीरपुर जिला से सुखविंदर सिंह सुक्खू प्रदेश के मुख्यमंत्री बने हैं जो कि हमीरपुर जिला के लिए गर्व की बात है.
डिपो संचालक संघ प्रदेशाध्यक्ष अशोक कवि ने नवनिर्मित सरकार से मांग करते हुए कहा कि डिपो
संचालक संघ को हर महीने 20 हजार रुपए का वेतन दिया जाए. ताकि डिपू में काम करने वाले लोगों को लाभ मिल सके.
उन्होंने कहा कि लंबे अरसे से डिपो संचालक संघ की यह मांग करता रहा है. उन्होंने कहा कि डिपो संचालक संघ ने चुनाव से पहले हमीरपुर में एक बहुत बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया था.
इस कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री और राजेंद्र राणा को बतौर मुख्य अतिथि बुलाया गया था. और अपनी मांगों को लेकर उनसे विचार विमर्श किया गया था. अब प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बन चुकी है. तो उन्होंने सरकार से मांग की है कि उनकी मांगों को पूरा किया जाए.
वहीं, डिपो संचालक के प्रदेशाध्यक्ष अशोक कवि ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि डिपो के लिए वन लाइसेंस की व्यवस्था की जाए. उन्होंने कहा कि सभी लोगों को एक सामान राशन वितरित करने की व्यवस्था की जाए. ताकि प्रदेश के सभी वर्ग को लाभ मिल सके.