चंडीगढ़ में हाई प्रोफाइल छेड़छाड़ मामले में एक बड़ा खुलासा हुआ है। इस घटना की एक CCTV फुटेज सामने आई है, जो इस मामले में एक अहम कड़ी साबित हो सकती है। इस फुटेज में साफ दिख रहा है कि आरोपी विकास बराला अपनी सफेद रंग की सफ़ारी गाड़ी में शिकायतकर्ता वर्णिका की गाड़ी का पीछा कर रहा है।
इस मामले के संदर्भ में चंडीगढ़ प्रशासन ने गृह मंत्रालय को एक रिपोर्ट भेजी है। जानकारी के मुताबिक गृहमंत्री राजनाथ सिंह कल यानी बुधवार को इस रिपोर्ट पर कोई बयान दे सकते हैं। मामले की संजीदगी को देखते हुए इसे गृह मंत्रालय में उठाया गया है। गौरतलब है कि शनिवार को वर्णिका कुंडू ने आरोपी विकास बराला के खिलाफ उनका पीछा करने की पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी।
पुलिस पर लगातार आरोप लग रहे हैं कि वह नेताओं के दबाव में आकर मामले को दबाने की कोशिश कर रही है। इसी के चलते आरोपी के खिलाफ कमजोर धाराएं लगाई गईं और तुरंत जमानत दे दी गई थी। हालांकि इस बारे में आरोपी विकास के पिता और हरियाणा के बीजेपी अध्यक्ष सुभाष बराला ने कहा कि पुलिस पर हमारी ओर से कोई दबाव नहीं है। आरोपियों के खिलाफ जो कार्रवाई बनती है वह की जाएगी।