उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू हमीरपुर के बड़ू में 7 अप्रैल को आयोजित होने वाली 9वीं भारतीय युवा सांइस कांग्रेस में शिरकत करने के लिए हिमाचल के एक दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं। उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू के प्रदेश के एक दिवसीय प्रस्तावित दौरे की सरकार ने तैयारियां शुरू कर दी है।
प्रोटोकॉल और सुरक्षा की तैयारियों के पुख़्ता इंतजाम
तैयारियों को लेकर शिमला में सोमवार को मुख्य सचिव विनीत चौधरी ने बैठक बुलाई। मुख्य सचिव ने अधिकारियों को उपराष्ट्रपति के दौरे को लेकर स्वागत, प्रोटोकॉल और सुरक्षा इत्यादि तैयारियों के पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए।
उन्होंने अधिकारियों को दौरे के दौरान सुचारू यातायात व्यवस्था बनाए रखने के भी निर्देश दिए ताकि आम आदमी को किसी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि इस अवसर पर बेहतर समन्वय के लिए सम्पर्क अधिकारियों को भी तैनात किया जाएगा।