Follow Us:

लाहौर: विस्फोट में 35 घायल, निशाने पर थे नवाज शरीफ

समाचार फर्स्ट डेस्क |

लाहौर में एक जनसभा के लिए बुधवार यानि 8 अगस्त को पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के जाने वाले मार्ग पर विस्फोट हुआ। ये घटना एक ट्रक के अंदर रखे एक विस्फोटक उपकरण के कारण हुई है। इस विस्फोट में कम से कम 35 लोग घायल हो गए हैं।

अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि एक विस्फोटक उपकरण आउट फॉल रोड़ पर ट्रक में छुपा कर रखा गया था। बता दें कि इस मार्ग से 28 जुलाई को पनामा पेपर्स मामले के बाद नवाज शरीफ पहली बार अपने शहर लौटने वाले थे।

नवाज शरीफ थे निशाना:

जानकारी के मुताबिक ये विस्फोटक उपकरण शरीफ को निशाना बनाने के लिए रखा गया था। उन्होंने बताया कि बुधवार को शरीफ के मार्च के मार्ग को अब संशोधित किया जाएगा। बता दें कि विस्फोटक उपकरण ट्रक में छुपा कर रखा गया था जो स्थानीय समयानुसार नौ बजे फट गया। पुलिस और बचाव अधिकारियों ने इलाके की घेराबंदी कर दी है। पाकिस्तान की राजधानी लाहौर में हाल के महीनों में कई आतंकी हमले देखने को मिले हैं।