हमीरपुर के विधायक आशीष शर्मा लोगों की समस्याओं का समाधान करने के लिए स्वयं पंचायतों में जाकर दस्तक दे रहे हैं.
आशीष शर्मा ने पंचायत स्तर पर समस्याओं का निपटारा करते हुए कहा कि हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र में विकासात्मक कार्य में कमी नहीं आने दी जाएगी.
उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले उन्होंने जनता से जो वादे किए थे. उन वादों को पूरा करने के लिए अब वह पंचायत में घूम कर लोगों की समस्याओं का निपटारा कर रहे हैं.
हमीरपुर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए आशीष शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुख्खू द्वारा हमीरपुर के विकास में किसी प्रकार की कमी ना रहने देने के लिए आश्वासन दिया गया है.
आशीष शर्मा ने कहा कि उन्होंने कहा कि वे महीने में एक दिन हर पंचायत को देंगे. जिससे की वहां के विकास कार्यो का और समस्याओं को लेकर उचित दिशा-निर्देश दिए जा सकें.
वहीं उन्होंने कहा कि पंचायत प्रतिनिधियों को अपनी पंचायत में जो भी विकासात्मक कार्य करने हैं उनके बारे में रूप रेखा तैयार करें.