बिलासपुर के घुमारवीं निवासी जगदीश ऊर्फ लुहारू ने रेसलिंग में गोल्ड जीतकर प्रदेश का मान बढ़ाया है। जगदीश ने ऑल इंडिया सिविल सर्विस रेसलिंग प्रतियोगिता चंडीगढ़ में शानदार प्रदर्शन के साथ चार मुकाबले जीते और गोल्ड हासिल किया।
जगदीश पहलवान ने 92 किलो भार पर अपनी कुश्ती लड़ी, जिसमे उन्होंने पहले मुकाबले मे चंडीगढ़ के संदीप को पटखनी दी। उसके बाद दिल्ली के अंरविद, हरियाणा के परमजीत और फाइनल मुकाबले मे चार बार के गोल्ड मेडलिस्ट पवन थापा को हराकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया। जगदीश पहलवान ने इस कामयाबी का श्रेय अपनी बचपन के गुरू जगदीश चौहान को दिया।