शिमला: हिमाचल प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र के छठवें दिन आज भोजन अवकाश के बाद सत्तापक्ष के विधायकों का समय पर सदन में न पहुंचने के बाद विपक्ष के विधायको ने सदन से वॉकआउट कर दिया।
बीजेपी के विधायक रणधीर शर्मा ने कहा कि सत्तापक्ष सदन चलाने के लिए गंभीर नहीं है। उन्होंने कहा कि भोजन अवकाश के बाद सतापक्ष का कोई भी विधायक तय समय पर सदन में नहीं पहुंचा। इस विषय पर जब वह स्पीकर से मिले तो उनसे भी कोई स्पष्ट जवाब नही मिला।
सदन में बजट को लेकर चर्चा चली है लेकिन सरकार इसको लेकर कोई गंभीर नहीं है। सदन की गरिमा रखी जानी चाहिए। इसके खिलाफ विपक्ष ने सदन का बॉयकॉट किया है।