मंडी: कृषि विक्रय केंद्र लडभड़ोल में बीज लेने के लिए भारी संख्या में किसानों की भीड़ उमड़ी। जहां लडभड़ोल क्षेत्र के किसानों ने इस दौरान बीज खरीदने के लिए गोदाम के बाहर किसान लाइन में लगते दिखे। भीड़ इतनी अधिक थी कि विभाग के कर्मचारिया को अकेले भीड को संभालना मुश्किल हो गया।
वहीं आपको बता दें आजकल कृषि विक्रय केंद्र लडभड़ोल में चरी,मक्की बाजरे का बीज किसानों को मुहैया कराया जा रहा है।इस बारे में कृषि विकास अधिकारी हेमंत कुमार ने कहा कि कृषि विक्रय केंद्र लडभड़ोल में किसानों के लिए बीज पहुंच चुका है।उन्होंने कहा कि लडभड़ोल क्षेत्र के किसान कृषि विक्रय केंद्र में आकर चरी, मक्की और बाजरे का बीज आकर ले सकते हैं।
उन्होंने कहा कि मंगलवार को डेढ़ सौ से 200 किसानों ने यह बीज खेतबाडी के लिए लिए हैं।उन्होंने कहा कि यह बीज किसानों के लिए सब्सिडी पर उपलब्ध है। और कहा कि और सप्लाई बीजों की चौंतड़ा से आ रही है।