Follow Us:

भारत की जनवादी नौजवान सभा जिला इकाई मंडी ने सेरी चाननी में किया धरना प्रदर्शन

|

मंडी: भारत की जनवादी नौजवान सभा राज्य अध्यक्ष सुरेश सरवाल ने कहा कि विधान सभा चुनावों के दौरान मौजूदा सरकार द्वारा हिमाचल का संकल्प कांग्रेस ही विकल्प नाम से जारी गारंटी कार्ड में युवाओं से संबंधित मुख्य गांरटी लागू न करने के विरोध में विरोध प्रदर्शन दर्ज किया गया है। इस विरोध प्रदर्शन के माध्यम से नौजवान सभा सरकार का ध्यान प्रदेश में चुनावों के समय उनकी पार्टी द्वारा जारी गारंटी कार्ड की तरफ आकर्षित करना चाहती है। जिसमें युवाओं से संबंधित मुख्य चार गांरटी जिसमें एक लाख सरकारी नौकरियां देने का फैसला मंत्रीमंडल की पहली बैठक में लिया जाएगा।

वहीं 18 से 60 वर्ष की आयु की महिलाओं को हर माह 1500 रुपए की सुनिश्चित आय दी जाएगी। प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्रों में दस-दस करोड़ रुपए का ऋण युवा स्टार्ट अप के लिए दिया जाएगा। बिना किसी गारंटी और बिना ब्याज के यह ऋण दिया जाएगा। दिसंबर 2022 से ही घरेलू उपभोक्ताओं को 300 यूनिट निशुल्क बिजली देने की घोषणा। मगर अभी तक कई मंत्रीमंडल की बैठकें हुई हैं परंतु कोई नई भर्ती प्रदेश में सरकार निकाल पाने में असमर्थ हुई है।

शिक्षा क्षेत्र में कई पद खाली हैं, उसी तरह जल शक्ति, बिजली, पंचायती राज, परिवहन, स्वास्थ्य व अन्य विभागों में हजारों पद खाली पड़े हैं। इसके अलावा बाकी की गारंटी भी महज चुनावी घोषणा पत्र तक ही सीमित रह गई हैं। भारत की जनवादी नौजवान सभा की सरकार से मांग है कि सरकार नौजवानों के साथ किए गए एक लाख सरकारी नौकरी सहित अन्य मुख्य वादों को जल्द पूरा करे। इन सब मांगों को लेकर आने वाले दिनों में नौजवान सभा पूरे प्रदेश में जत्था निकालेगी और जगह जगह विरोध प्रदर्शन दर्ज करेगी। इस उपलक्ष्य पर सबीर खान, अंकुर शर्मा, पोविंदर, दीपक, अशीष, चेतन और अभिषेक मुख्य रूप से उपस्थित रहे।