कुल्लू के लाल चंद प्रार्थी कला केंद्र रूपी वैली में छात्र संगठन के समारोह में खूब लात-घूंसे चले। छात्र गुटों में हाथापाई के बाद काफी देर तक माहौल तनावपूर्ण बना रहा। लेकिन हैरत की बात ये है कि छात्र संगठन जिस तरह से करीब आधे घंटे से अधिक समय तक दो छात्र गुट आपस में भिड़ते रहे इससे समारोह में पुलिस सुरक्षा पर सवालिया निशान लग गया है।
बताया जा रहा है कि कुछ छात्र इस समारोह में नशे की हालत में भी पहुंचे थे जिस कारण माहौल बिगड़ गया और छात्रों में कहासुनी हुई और कहासुनी इतनी बढ़ गई कि एक दूसरे पर खूब लात घुसों की बरसात कर दी।
सरेआम कलाकेंद्र के भीतर और बाहर काफी देर तक छात्र गुटों में खूब धुनाई होती रही। जिसमें एक दूसरे पर लाठियां भी बरसी। हालांकि इस घटना में छात्र गुटों को चोटें पहुंची है लेकिन कोई भी अपना उपचार करने के लिए अस्पताल नहीं पहुंचा।
जानकारी के अनुसार दो गुटों में हुई जोरदार झड़प के बाद जब माहौल और बिगड़ा तो करीब एक घंटे के बाद पुलिस के 6-7 जवान माहौल को शांत करने के लिए पहुंचे और माहौल को शांत करने में जुटे।