हर साल करोड़ों की वन संपदा आग से स्वाह होने के चलते वन महकमा इस वर्ष फायर सीजन में कोई जोखिम उठाना नहीं चाहता है, जिसके चलते विभाग ने फायर सीजन से निपटने के लिए कमर कस ली है। आगजनी की घटनाओं से बहुत बार जिला सिरमौर ने भारी नुकसान झेला है, लेकिन इस बार फायर सीजन शुरू होते ही सिरमौर जिला का वन विभाग पूरी तरह से अलर्ट हो गया है।
वन विभाग द्वारा एक टोल फ्री नंबर जारी किया गया है, जिसपर किसी भी समय जंगल में आग लगने की घटना की जानकारी विभाग को दी जा सकती है। विभाग द्वारा वन कर्मियों के अवकाश भी रद्द कर दिए गए हैं। वन विभाग के अरण्यपाल आरके गुप्ता ने बताया कि पूरे प्रदेश में इस बार वनों को आग से बचाने के मकसद से नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है।
आरके गुप्ता ने कहा कि नाहन में भी आगामी 23 मार्च को इसी तरह का जागरूक अभियान वन विभाग द्वारा चलाया जाएगा, जिसके अंर्तगत आमजन को वन संपदा के महत्व और वन संपदा को आग से बचाने के बारे जागरूक किया जाएगा।