Follow Us:

फिर बदला मौसम का मिजाज, बारिश से फसलों को होगा फायदा

समाचार फर्स्ट |

प्रदेश में मौसम का मिजाज एक बार फिर बदल गया है। बुधवार सुबह से ही बारिश शुरू हो गई है जिससे मौसम खुशगवार हो गया। प्रदेश के अधिकांश इलाकों में बारिश का ताज़ा दौर ठंड लेकर आया है। सर्दी जाते-जाते फिर से फिर लौट आई है।

शिमला, कांगड़ा, मंडी सहित दूसरे जिलों में भी बारिश से तापमान में गिरावट आई है वहीं, पिछले कुछ दिनों से पड़ रही तेज धूप से भी लोगों को राहत मिली है। बारिश से किसानों के चेहरों पर रौनक लौट आई है। कृषि विभाग की मानें तो गेहूं की फसल के लिए यह बारिश सोना बनकर बरसी है। बारिश से गेहूं की फसल में अभी सिंचाई की जरूरत भी कुछ दिनों तक नहीं होगी। हालांकि किसानों को ओलावृष्टि का डर भी सता रहा है।

बता दें कि मौसम विभाग ने आज भी बारिश की आशंका जताई है। मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने पहले ही कहा था कि प्रदेश में पश्चमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है जिसके चलते मंगलवार और बुधवार से प्रदेश के कई इलाकों में बारिश और ऊपरी इलाको में बर्फबारी होने की संभावना है। उन्होंने कहा कि 23 मार्च को प्रदेश में मौसम साफ होगा।