लोगों को पर्यावरण स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के मकसद से अंतर्राष्ट्रीय पर्यावरण दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आज ओक ओवर से पर्यावरण, विज्ञान तकनीकी व क्लाइमेट चेंज विभाग और हिमकोस्ट द्वारा आयोजित साईकिल रन और छात्र रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने बच्चों को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई.
सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार ने सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगाया हुआ है और वर्तमान सरकार भी ग्रीन स्टेट के लक्ष्य के साथ आगे बढ़ रही है.
दूध की थैलियों के माध्यम से जो प्लास्टिक प्रदेश में पहुंच रहा है. उसको लेकर भी सरकार विचार कर रही है कि किस तरह से इसे खत्म करना है. मुख्यमंत्री ने कहा कि लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करना बेहद अहम है.