Follow Us:

लाहौल में आयोजित की गई ‘मेगा मॉक ड्रिल’

|

केलांग: जिला लाहौल स्पीति के मुख्यालय केलांग में मेगा मॉक ड्रिल के दौरान परिदृश्य और सिमुलेशन साइटों पर आपदा की स्थिति से प्रभावी तौर से निपटने के लिए घटना प्रतिक्रिया टीम के सदस्यों ने सफलतापूर्वक अभ्यास किया | उपायुक्त राहुल कुमार ने बताया कि 8 जून को भूस्खलन व अचानक आई बाढ़ की स्थिति को प्रदर्शित करती मेगा मॉक ड्रिल अभ्यास के दौरान बिलिंग नाला, केंद्रीय विद्यालय, शकस नाला, क्षेत्रीय अस्पताल केलांग, पुरानी पुलिस लाइन में मॉक ड्रिल सुबह 9:30 से दोपहर12:30 तक आयोजित की गई |

उपायुक्त राहुल कुमार ने बताया कि आपदा में बचाव व राहत कार्यों के लिए इस्तेमाल होने वाले उपकरणों व अतिरिक्त जरुरी वस्तुओं व उपकरणों के साथ जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने वास्तविक आपदा की स्थिति में राहत व बचाव कार्यों में शत प्रतिशत मॉक ड्रिल अभ्यास के माध्यम से दक्षता का इस्तेमाल बेहतरीन समन्वय के साथ सुनिश्चित बनाया |

उपायुक्त राहुल कुमार ने कहा कि निर्धारित दायित्व के अनुरूप इस मॉक ड्रिल में एनडीआरएफ की 14बीं बटालियनके जवान ,भारतीय तिब्बत बॉर्डर पुलिस, जिला पुलिस के जवान अग्निशमन विभाग सहित मॉक ड्रिल में आपदा मित्रों की भागीदारी भी सुनिश्चित की गई ।

उपायुक्त ने कहा की राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के दिशा निर्देश के अनुसार मेगा मॉक ड्रिल का अभ्यास सफलतापूर्वक आयोजित किया गया | जिसमें किसी भी आपदा से निपटने के लिए आपदा प्रबंधन प्राधिकरण व अन्य सभी बलों की समन्वय के साथ सक्रिय भूमिका व दक्षता का सही मूल्यांकन भी किया गया| और यह मॉक ड्रिल किसी भी आपदा के दौरान नुकसान के न्यूनीकरण में काफी मददगार साबित होगी।