मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सुंदरनगर के वार्षिक समारोह में कांग्रेस पर तंज कसा। मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्व वीरभद्र सरकार ने सिर्फ शिक्षण संस्थानों को खोलने की ओर ध्यान दिया, जबकि सुविधाएं और स्टाफ देने की बात आई तो उसपर पूर्व सरकार ने कोई काम नहीं किया।
मु्ख्यमंत्री ने कहा कि ग्रामीण इलाकों के बच्चों को अच्छी शिक्षा के लिए शहर न आना पड़े, इसके लिए हर कोशिश की जा रही है। इन विद्या केंद्रों में जहां स्टाफ की कोई कमी नहीं होगी, वहीं बच्चों के रहने की भी उचित व्यवस्था होगी, ताकि दूर दराज का बच्चा भी यहां आकर सही ढंग से शिक्षा ग्रहण कर सके।