Follow Us:

मंडी महाविद्यालय में बी. वॉक की ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया शुरू

|

मंडी: हिमाचल प्रदेश के सबसे पुराने महाविद्यालय वल्लभ राजकीय महाविद्यालय मंडी में साल, 2017 से रोजगार संबंधित बी. वॉक कोर्स शुरू किए गए है। बी. वॉक पाठ्यक्रमों का उद्देश्य है छात्रों को वे कौशल और ज्ञान प्रदान करना जो उन्हें आधुनिक और विकासशील रीटेल और हॉस्पिटैलिटी क्षेत्रों में उपयुक्त नौकरियों के लिए योग्य बना सके।

वल्लभ राजकीय महाविद्यालय मंडी की प्राचार्य सूरीना शर्मा ने बताया कि बैचलर ऑफ वोकेशन ( रीटेल प्रबंधन और हॉस्पिटैलिटी) पाठ्यक्रमों के लिए 24 जून 2023 से इच्छुक विद्यार्थी महाविद्यालय की वेबसाइट (www.vgcmandi.co.in) पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन्हीं पाठ्यक्रमों में पढ़ाई के साथ-साथ रोजगार और कमाई के अवसर भी प्रदान किए जाते हैं।

बी. वॉक विभाग के नोडल अधिकारी प्रो राम सिंह अटल ने बताया कि इसमे रीटेल प्रबंधन और हॉस्पिटैलिटी के पाठ्यक्रमों के लिए 40-40 सीटें है। इन्ह बी. वॉक पाठ्यक्रमों में छात्रों को हर वर्ष 2 महीने की ऑन जॉब ट्रेनिंग करवायी जाती है जिसमें कि छात्रों को भत्ता मिलता है जो कि 5000 से 25000 तक होता है। इन्ह पाठ्यक्रमों में दाखिला ले कर छात्रः अपने भविष्य को उज्ज्वल और आत्मनिर्भर बना सकते है।