Follow Us:

10 जुलाई को जिला स्तरीय मांग दिवस मंडी में मनायेगी आंगनवाड़ी यूनियन

डेस्क |

सीटू से सबंधित आंगनवाड़ी वर्करज यूनियन मंडी ज़िला कमेटी की बैठक आज मंडी में ज़िला प्रधान हमिन्द्री शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की गई।बैठक में 10 जुलाई को मंडी में मांग दिवस मनाया जायेगा और डीपीओ को माँगपत्र सौंपा जाएगा।जिसमें सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले के अनुरूप वर्करों को ग्रेच्यूटी देने और रिटायरमेंट की उम्र 65 वर्ष करने की मांग प्रमुखता से उठायी जायेगी।
इसके अलावा नर्सरी टीचर भर्ती में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को प्राथमिकता देने तथा हरियाणा की तर्ज़ पर वेतनमान देने की भी मांग की जायेगी।यूनियन 6 जुलाई को शिमला में मुख्यमंत्री और डायरेक्टर को ज्ञापन सौंपेगी।
इसके अलावा यूनियन मंडी में राज्य स्तर का सांगठनिक प्रशिक्षण शिविर आयोजित करेगी और 14 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर वर्तमान में देश की एकता व अखंडता की रक्षा और आपसी भाईचारे को मजबूत बनाने के उद्देश्य से अन्य सहयोगी संगठनों के साथ मिलकर जगराता आयोजित किया जायेगा।
सेवानिवृत हो चुकी वर्करों की प्रोजेक्ट बार बैठकें जुलाई माह में  आयोजित की जायेंगी।बैठक में हमिन्द्री शर्मा, सुदर्शना,कंचन, क्षमा,सुमित्रा, सोनिका, बिमला, गोदावरी, सन्तोष इत्यादि अन्य कार्यकारिणी सदस्यों ने भाग लिया।