Follow Us:

अन्नपूर्णा दिवस पर रोटरी क्लब छोटी काशी ने अस्पताल भोजन सेवा में दिया सहयोग

|

मंडी: रोटरी क्लब छोटी काशी मंडी द्वारा सोमवार को अन्नपूर्णा दिवस का आयोजन किया गया | इस अवसर पर रोटरी क्लब के सदस्यों ने जोनल अस्पताल मंडी में ह्रदयवासी सेवा समिति द्वारा संचालित निशुलक भोजन सेवा में अपना योगदान दे के हस्पताल में मरीज़ों और उनके तमीरदारों को दोपहर का भोजन दिया | इस अवसर पर उन्हें भोजन के इलावा फल , मिठाईयां व् कपडे भी वितरित किये गए |

रोटरी क्लब छोटी काशी मंडी के प्रधान मुनीश सूद ने कहा के अन्नपूर्णा दिवस समस्त भारत में सभी रोटरी क्लबों के रोटरी वर्ष का पहला प्रोजेक्ट होता है और इसे जुलाई माह के पहले हफ्ते में समस्त भारत के रोटरी क्लबों द्वारा गरीबों , बेसहारा लोगों, बालश्रम , वृद्धाश्रम और बस्तियों में रहने वाले लोगों को भोजन आदि दे के मनाया जाता है |

उन्होंने कहा कि रोटरी क्लब छोटी कशी मंडी के सदस्यों ने इस दिवस को उन लोगों को भोजन खिला के मनाया जो मंडी जोनल हस्पताल में दूर दूर से इलाज करवाने आते हैं और ज्यादातर के पास इतने पैसे नहीं होते के वो बीमरी के खर्चों के इलावा भोजन का खर्चा भी उठा सकें |

क्लब की सचिव सुमन शर्मा ने कहा के समस्त क्लब के सदस्य हृदयवासी सेवा समिति के संचालन से बेहद प्रभावित हैं और भविष्य में भी संस्था के साथ मिल के काम करने में इच्छुक हैं | इस अवसर पर रोटरी क्लब से अखिलेश भारती , प्रबोध आनंद, अनुराधा सूद , रमिंदर कौर, जसपाल सिंह, सुरेश गुप्ता और अखिल गुप्ता ने भी अपनी सेवाएं दीं |