Follow Us:

ऊना की हरोली खड्ड में हादसा, पानी के तेज बहाव में बह गई गाड़ी

|

ऊना: जिले में बुधवार सुबह शुरू हुई तेज बारिश के बाद स्वां नदी के साथ लगती सभी खड्डें उफान पर हैं। खड्डों में एकाएक पानी आने से कई जगह बड़े नुकसान के समाचार है। ऐसा ही मामला हरोली खड्ड में सामने आया। जहां हरोली थाने के साथ लगती खड्ड में एक स्कॉर्पियो गाड़ी पानी के तेज बहाव की चपेट में आ गई। तेज पानी में गाड़ी काफी दूर तक बहती चली गई। गनीमत रही कि इसमें को जानी नुकसान नहीं हुआ। गाड़ी के चालव के बाहर निकलर छलांग लगा अपनी जान बचाई।

बताया जा रहा है कि हरीश निवासी सेंसोवाल अपने पिता को हरोली तहसील के पास छोड़कर घर वापस जा रहा था। इस दौरान ख़ड्ड को पार करते समय अचानक पानी एक दम से बढ़ गया। उसने सूझबूझ कर गाड़ी के बोनट पर आकर छलांग लगा अपनी जान बचाई। लेकिन गाड़ी दूर तक बहती चली गई। बता दें कि ऊना के विभिन्न क्षेत्रों में बुधवार को तेज बारिश हुई है। इससे हरोली के साथ अंब, गगरेट, दौलतपुर चौक, क्षेत्रों में भारी नुकसान का अनुमान है।