राज्य सरकार टोल बैरियरों पर एंट्री टैक्स को खत्म करने पर विचार कर रही है। ऐसे में बाहर से आने वाले वाहनों को एंट्री टैक्स नहीं देना होगा। मंत्रिमंडल की 27 मार्च को प्रस्तावित बैठक में इस पर सरकार कोई निर्णय ले सकती है। टैक्स के मुद्दे पर पिछले दिनों राज्यों की वित्त मंत्रियों की बैठक में भी चर्चा हुई है। इसमें कहा गया था कि तमाम अप्रत्यक्ष करों का जीएसटी में समावेश होने के बाद एंट्री टैक्स लगाने की अनुमति नहीं है।
इसके चलते आगामी वित्तीय वर्ष से प्रदेश में एंट्री टैक्स बैरियर को हटाया जा सकता है। मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में विधानसभा सत्र के दौरान लाए जाने वाले महत्वपूर्ण संशोधनों पर चर्चा होने की संभावना है। वन रक्षकों को हथियार देने के बारे में भी निर्णय हो सकता है। बैठक में कई सालों से लंबित खेल पुरस्कारों पर भी निर्णय लिया जा सकता है।