पुलिस भर्ती मामले पर सरकार जल्द ही कोई निर्णय लेगी। काफी समय से लटके पड़े पुलिस भर्ती मामले पर 'समाचार फर्स्ट' की तरफ से पूछे सवाल के जवाब में सीएम जयराम ने कहा कि मामला सरकार के ध्यान में है और सरकार पुलिस भर्ती मामले में जल्द ही कोई निर्णय लेगी। जाहिर है कि सियासी घमासान में पुलिस कांस्टेबलों की भर्ती फंसी हुई हैं। जिसके चलते 1200 कांस्टेबलों की भर्ती प्रक्रिया अधर में अटकी हुई है। सीएम ने जल्दी ही इस पर फैसला लेने के संकेत दिए हैं।
इसके अलावा सीएम ने नाइजीरिया में समुद्री लुटेरों द्वारा बंधक बनाए गए कांगड़ा के तीन युवकों को जल्द छुड़ाने की बात कही है। उन्होंने कहा कि विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से इस बारे में बातचीत हुई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि विदेश मंत्री ने उन्हें आश्वासन दिया है कि वे वहां के दूतावास से संपर्क बनाए हुए हैं और जल्द ही कोई निर्णय हो जाएगा।