हिमाचल प्रदेश विधानसभा बजट सत्र का प्रश्नकाल के शुरू होते ही विपक्ष के नेता मुकेश अग्निहोत्री ने सदन में मामला उठाया कि विधानसभा परिसर में बीजेपी के कार्यकर्ता झंडे लेकर नारेबाजी कर रहे हैं जो विधानसभा की मर्यादाओं के विपरीत है।
इस पर संसदीय कार्यमंत्री सुरेश भारद्वाज ने जबाव में कहा कि इस तरह के मामले चैंबर के अंदर डिस्कशन होनी चाहिए न कि सदन के अंदर इसको लेकर हल्ला होना चाहिए। इस पर काफी शोर-शराबा विपक्ष ने किया। इसी बीच किन्नौर के कांग्रेसी विधायक जगत नेगी भी कुछ कहने के लिए अपनी सीट से उठे लेकिन, विधानसभा अध्यक्ष ने उनको डांट कर बिठा दिया। इसके बाद सदन में शांति हुई और प्रशनकाल शुरू हो गया है।