बहुचर्चित कोटखाई नाबालिग छात्रा गैंग रेप और हत्या मामले में आरोपी सूरज की लॉकअप में हत्याकांड मामले में गिरफ्तार पूर्व आईजी जैदी सहित सभी 9 पुलिस कर्मियों को राहत नहीं मिली है। मंगलवार को कोर्ट में हुई पेशी के दौरान एक बार फिर इनकी न्यायिक हिरासत 4 अप्रैल तक बढ़ गई है। आगामी सुनवाई में पूर्व आईजी जैदी सहित अन्य 9 पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों के वॉयस सैंपल लिए जाएंगे।
18 जुलाई की हुई थी सूरज की लॉकअप में हत्या
सूरज की 18 जुलाई की रात्रि कोटखाई थाने के लॉकअप में मौत हो गई थी। वह गुड़िया रेप एंड मर्डर केस का एक आरोपी था। पुलिस ने पहले उसकी हत्या के लिए दूसरे आरोपी राजू को जिम्मेदार ठहरा दिया। हालांकि सीबीआई जांच के दौरान संतरी के बयान के बाद सूरज की हत्या में पुलिसकर्मियों पर शक की सुई घूम गई। इसके बाद आईजी समेत कुल 9 पुलिसकर्मी गिरफ्तार किए गए। सीबीआई सूरज हत्याकांड के अलावा गुड़िया रेप और मर्डर केस की भी जांच कर रही है।