जिला मुख्यालय कुल्लू से करीब 12 किलोमीटर दूर बजौरा में एक बाइक ट्रैक्टर से टकरा गई। इस हादसे में 8 लोग घायल हो गए। जानकारी के मुताबिक बजौरा के पास एक चलते हुए ट्रैक्टर में अचानक आग लग गई। इसके कारण ट्रैक्टर अनियंत्रित हो गया और साथ चल रही बाइक से टकरा गया। इसके बाद ट्रैक्टर सड़क से नीचे जा गिरा।
इस हादसे में बाइक और ट्रैक्टर में सवार 8 लोग घायल हो गए, जिन्हें 108 एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल लाया जा रहा है। कुछ घायलों को नगवाईं अस्पताल पहुंचाया जा चुका है। दो घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है, जिन्हें क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू लाया जा रहा है। उधर, भुंतर पुलिस भी मौके पर पहुंच चुकी है और बचाव कार्य चला हुआ है। पुलिस हादसे के कारणों की जांच शुरू कर रही है।
सभी घायल जम्मू निवासी
हादसे में घायल हुए लोग जम्मू जिला के रामवन के रहने वाले हैं। नगवाईं अस्पताल में उपचार देने के बाद सभी को क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू लाया गया है। बताया जा रहा है कि दो लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हादसे में घायल हुए लोगों में अनिल (21), अजय (21), संजीव (18), मुस्ताक (24), शवीर (28), गुलाम नवी (50), शमशफूदीन (46), अबदुल रशीद, शवीर (20) शामिल हैं। ये सभी लोग यहां ठेकेदार के के पास सड़क निर्माण का कार्य कर रहे थे।