मंडी: कांग्रेस की नेत्री जिला परिषद सदस्य चंपा ठाकुर जो ठाकुर कौल सिंह की बेटी है तथा आपदा प्रबंधन समीक्षा की इस बैठक में मौजूद थी, ने बताया कि अनिल शर्मा प्रोटोकोल का मतलब हमें ना समझाएं।
कांग्रेस की सरकार है और जो नेता विक्रमादित्य के साथ बैठे थे उन्होंने 30 हजार से अधिक वोट चुनाव में लिए हैं। सतारूढ़ दल के वरिष्ठ नेता हैं आपदा को लेकर वह ज्यादा जानते हैं।
अनिल शर्मा को याद रखना चाहिए कि उन्हें तो भाजपा के राज में बैठने तक को कुर्सी नहीं मिलती थी, यहां तो उनको पूरे मान सम्मान के साथ बिठाया जाता है। बैठक में कांग्रेस नेताओं को उनकी वरिष्ठता व जनता में उनके कद को देखते हुए सही जगह बिठाया गया था। भाजपा विधायकों को समझ लेना चाहिए कि प्रदेश में अब उनकी नहीं कांग्रेस की सरकार है।