Follow Us:

गुड़िया केस: CBI के पास नहीं कोई सबूत, 18 अप्रैल को देनी होगी फाइनल रिपोर्ट

पी. चंद |

गुड़िया रेप मर्डर मामले में करीब 9 महीने बाद भी सीबीआई के हाथ खाली हैं। इसी कड़ी में बुधवार को कोर्ट में सुनवाई हुई, जहां सीबीआई ने बंद लिफाफे में स्टेटस रिपोर्ट सौंपी। सीबीआई की रिपोर्ट पर कोर्ट ने कहा कि सीबीआई के पास कोई सबूत नहीं हैं और मामले की अगली सुनवाई 18 अप्रैल तय की है।

साथ ही हाईकोर्ट ने सीबीआई की ढील को देखते हुए डॉयरेक्टर को तलब किया है और फाइनल रिपोर्ट अगली सुनवाई यानी 18 अप्रैल को दाखिल करने को कहा है। ग़ौरतलब है कि 18 जुलाई को सीबीआई को गुड़िया केस की जांच सौंपी गई थी। तब से लेकर अभी तक सीबीआई के हाथ इस मामले में कोई पुख्ता सबूत नहीं लगे। हालांकि, सूरज की हत्या मामले में सीबीआई ने IG, SP सहित 9 पुलिसवालों को ग़िरफ्तार किया था।