केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) के छात्रों के लिए बड़ी ख़बर है। 10वीं की गणित और 12वीं की इकोनॉमिक्स की परीक्षा दोबारा ली जाएगी। फिलहाल इस मामले में बोर्ड ने नई तारीख़ का ऐलान नहीं किया है। लेकिन, बोर्ड के हवाले से कहा गया है कि एक हफ्ते के भीतर ही नई तारीख का ऐलान किया जाएगा। परीक्षा के नई तारीख की घोषणा बोर्ड की वेबसाइट पर किया जाएगा।–— बाकी ख़बर विज्ञापन के नीचे है, कृपया स्क्रॉल करें…
इस साल CBSE बोर्ड की परीक्षा में पेपर लीक होने की चर्चा जोरों पर रही। अभी इस मामले में हालांकि जांच चल रही है। पुलिस को कुछ मामलों में संकेत भी मिले हैं। ऐसे में परीक्षा को निष्पक्ष कराने के लिए बोर्ड ने दोबारा परीक्षा कराने का फैसला किया है। वैसे बोर्ड की तरफ से इस मामले में कहीं भी पेपर-लीक जैसे शब्दों का इस्तेमाल नहीं किया गया है।
5 मार्च से देश भर में सीबीएसई की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं शुरू हुई थीं। इन परीक्षाओं में देश भर से 28,24,734 विद्यार्थी शामिल हुए थे।