हिमाचल देवभूमि के नाम से जाना जाता है। बाहरी राज्यों के हजारों लोग यहां शक्तिपीठों में शीश नवाते हैं और अपनी श्रद्धानुसार मंदिरों में भेंट चढ़ाते हैं। इसी कड़ी में ऊना के चिंतपूर्णी मंदिर में एक श्रद्धालू ने ऐसी चीज़ भेंट की है, जिससे लंगर बनाने वालों को मदद तो मिलेगी ही और बड़े स्तर पर लंगर आदी भी लगाई जा सकेंगे।
जी हां, दरअसल यहां एक श्रद्धालू ने लाखों रूपये की चपातियां बनाने वाली मशीन दान दी है। बताया जा रहा है कि ये मशीन 1 घंटे में 1500 रोटियां बना सकती है और इसकी कीमत 5 लाख से ऊपर की बताई गई है। मंदिर के एक अधिकारी को कहना है कि लंगर परिसर में पहले से एक मशीन लगी थी जो कि काफी पुरानी हो चुकी है। अब इसके बदले में नई मशीन लगाई गई है, जिससे अधिक रोटियां बनाई जा सकेंगी और अधिक श्रद्धालुओं को लंगर परोसा जा सकेगा।
ग़ौरतलब है कि हिमाचल में विभिन्न शक्ति पीठों में हर लाखों का चढ़ावा चढ़ाया जाता है। बाहर से आए श्रद्धालू अपनी आस्था के अनुसार दिल खोल के दान करते हैं और बदले में अपने इच्छाओं की प्राप्ति की कामना रख़ते हैं।