शिमला के बहुचर्चित कोटखाई गुड़िया गैंगरेप और हत्या मामले में बुधवार को कोर्ट से मिली फटकार के बाद सीबीआई ने वीरवार यानी 29 मार्च को सील बंद लिफाफे में अपनी नई स्टेटस रिपोर्ट कोर्ट में पेश की है। सीबीआई ने कोर्ट में कहा कि उनके हाथ पुख्ता सबूत लगे हैं जिससे गुड़िया केस के आरोपियों को पकड़ा जा सकता है। सीबीआई ने दावा करते हुए कहा कि वे आरोपियों के नजदीक पहुंच गए हैं।
सीबीआई के वकील अंशुल बंसल ने कहा कि सीबीआई 25 अप्रैल से पहले ही गुड़िया मर्डर केस में आरोपी को जनता के सामने खड़ा कर देगी। उन्होंने कहा कि अब जल्द ही मामले में बड़ा खुलासा होने वाला है और आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा।
बता दें कि मामले की अगली सुनवाई 25 अप्रैल को होनी है। साथ ही कोर्ट ने सीबीआई निदेशक को 9 मई को कोर्ट में पेश होने को कहा है। इससे पहले सीबीआई निदेशक को 18 अप्रैल को कोर्ट में तलब किया गया था।