कुल्लू में ब्यास नदी की लहरों में रोमांच का सफर करना एक महिला पर्यटक को भारी पड़ गया। जानकारी के अनुसार ये हादसा उस समय हुआ जब हरियाणा के गुडगांव का एक परिवार कुल्लू मनाली घूमने आया था और कुल्लू के बबेली के पास वह राफ्टिंग का रोमांच लेने के लिए ब्यास नदी की धाराओं में उतरे तो कुछ ही दूरी पर उनकी राफ्ट पलट गई और परिवार के पांच लोग ब्यास की धारा में बह गए।
हालांकि राफ्टरों की रैस्क्यू टीम ने सभी को ब्यास से बाहर निकाल लिया गया और सभी को क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। जबकि अन्य चार लोग ठीक बताए जा रहे हैं। उधर, हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है।
वहीं, एसपी कुल्लू शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि मृतक महिला की पहचान हरियाणा के गुडगांव की 68 वर्षीय रजिया मौसा खां के रूप में हुई है। बताया जा रहा है उक्त पर्यटक परिवार हरियाणा के गुडगांव के रहने वाले हैं और इन दिनों कुल्लू मनाली घूमने आए थे कि ये हादसा पेश आया।