शिमला के अलग-अलग इलाकों में चोरी के दो मामले सामने आए है। पहला मामला थाना ढली की पुलिस ने भट्टाकुफर के देवली निवासी गोपाल सिंह की शिकायत पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ चोरी का प्रकरण दर्ज किया है। शिकायतकर्ता गोपाल ने बताया कि बीती रात उसके घर का ताला तोड़ चोरों ने नकदी, ज़ेवर और अन्य सामान पर हाथ साफ कर लिया।
शिकायतकर्ता के मुताबिक 10 हज़ार की नकदी, एक सोने की चेन और कपड़े घर से गायब हुए हैं। पुलिस ने आईपीसी की धारा 454 और 380 के तहत अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर तफ़्तीश शुरू कर दी है।
जबकि दूसरा मामला बालूगंज थाना क्षेत्र के संकटमोचन में पेश आया। यहां सड़क किनारे खड़े एक पिकअप वाहन को चोर उड़ा ले गए। राम बाज़ार निवासी परवीन खन्ना ने शिकायत दी है कि 27 मार्च अपने पिकअप नम्बर HP-62-2271 को संकटमोचन के पास खड़ा किया था, लेकिन तीन दिन बाद देखा तो उसकी पिकअप वहां नहीं थी। पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है ओर जांच में जुट गई है।