रोटरी क्लब छोटी काशी मंडी द्वारा मंडी के नज़दीक देव धार में वृक्षारोपण दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कृषि विश्विद्यालय पालमपुर से सेवानिवृत जाने माने प्रोफेसर डॉक्टर राजू विशेष अतिथि के तौर पे मौजूद रहे। इस दौरान सत्तर से ज्यादा औषधीय पौधों को रोपित किया गया। क्लब के सदस्यों ने इस अवसर पर परिवार सहित अपनी उपस्थिति दी और वृक्षारोपण के इस पुनीत कार्य में आपने योगदान दिया।
क्लब के प्रधान मुनीश सूद ने बताया के वृक्षारोपण संसार की सभी रोटरी संस्थाओं का एक प्रमुख प्रोजेट होता है और इस का आयोजन करना सभी क्लुबों को अनिवार्य होता है। उनहोंने बताया की आज हरड़, आमला , भेड़ा, दान और दाडू जैसे पौधों का पौधरोपण क्लब के सभी सदस्यों के द्वारा मिलजुल के किया गया।
उन्होंने बताया के इस तरह के आयोजनों का मकसद जनमानस को ये सन्देश देना है के उनके द्वारा किया गया एक छोटा सा कार्य भी पर्यावरण के संरक्षण और सुरक्षा के लिए एक मील का पत्थर साबित हो सकता है।
क्लब की सचिव सुमन शर्मा ने बताया के आज जहाँ हम ने विकास के नाम पर हज़ारों पेड़ों को काट कर पर्यावरण को नुकसान पहुँचाया है उस दिशा में वृक्ष रोपण जैसे कार्यक्रमों का आयोजन अनिवार्यता के साथ होना चाहिए जिसमे हर नागरिक अपनी उपस्थिति सुनिशिचत करे।



