परीक्षा में फेल होने पर एक छात्र ने खतरनाक कदम उठा लिया। जी हां, परीक्षा में फेल होने पर जमा एक के छात्र ने सुंदरनगर के बीएसएल नहर में छलांग लगा दी। मौके पर सुरक्षा कर्मियों और कुछ स्थानीय लोगों ने जान पर खेलकर छात्र को सुरक्षित नहर के बाहर निकाल दिया। छात्र को तुरंत अस्पताल लाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद छात्र की हालत अब खतरे से बाहर है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
शनिवार को एक स्कूली छात्र की ओर से परीक्षा में फेल होने पर बीएसएल नहर में छलांग लगाने का मामला प्रकाश में आया। कुछ लोगों ने अपनी जान पर खेलकर छात्र को सुरक्षित नहर से निकाल दिया और अब छात्र की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
एसपी मंडी गुरदेव चंद शर्मा ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि आज 11वीं का वार्षिक परिणाम स्कूल में घोषित किया गया, जिसमें छात्र पास नहीं हो सका। इसी बात से आहत होकर छात्र ने खुदकुशी का प्रयास किया और कंट्रोल गेट के पास नहर में छलांग लगा दी। उन्होंने बताया कि पुलिस इस मामले में नियमानुसार कार्रवाई कर रही है। वहीं बीएसएल पुलिस थाना सुंदरनगर की पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच तेज कर दी है।