शिमला के बालूगंज थाना पुलिस ने शनिवार रात अलग अलग जगहों पर छापेमारी कर तीन लोगों को गैर कानूनी तरीके से शराब रखने के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से शराब की 276 बोतलें बरामद की है। वहीं, शिमला-चंडीगढ़ राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर शोघी के समीप एक कार की तलाशी में अवैध शराब की 228 बोतलें पकड़ी गईं। पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज कर कार चालक वीरेंद्र निवासी ब्योलिया को हिरासत में लिया है।
बालूगंज पुलिस ने गश्त के दौरान तवी मोड़ पर राहगीर से 12 बोतलें शराब बरामद कीं और समरहिल निवासी राजेश को गिरफ्तार किया। इसी तरह टूटू चौक पर एक अन्य राहगीर राहुल यादव से 36 बोतलें शराब बरामद हुईं। आरोपी मूल रूप से हरियाणा के अंबाला का रहने वाला है। इन सभी मामलों में पुलिस द्वारा आगामी कार्रवाही अमल में लाई जा रही है।