जोगिंदरनगर में प्रवासी मजदूरों के बीच आपसी मारपीट में दो मजदूर बुरी तरह से घायल हो गए जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंडी सौम्या साम्बशिवन ने बताया कि मार्बल व टाइलिंग का काम करने वाले मजदूरों के दो समूहों में जमकर मारपीट हुई। पुलिस ने सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच कर इन्हें काबू में किया।
इनमें से दो मजदूरों दीप चंद व छोटे लाल को चोटें आई जिस कारण से उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया। पुलिस के अनुसार सभी मजदूर उतर प्रदेश के रहने वाले हैं। इनमें से एक ग्रुप ने किसी के घर में मार्बल टाइल आदि का काम शुरू कर रखा था मगर पैसे के लेन देन को लेकर हुए कुछ विवाद के बाद उसने काम छोड़ दिया।
बाद में इस काम को दूसरे ग्रुप के मजदूर करने लगे तो पहले ने आकर इसका विरोध किया। इस पर बात हाथापाई तक पहुंच गई और फिर मारपीट हो गई। पुलिस ने इस मामले में 4 लोगों मोनू, सतिंदर, गोबिंद व रोहित के खिलाफ भादंसं की धारा 341, 323 व 34 के तहत मामला दर्ज करके इनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी। पुलिस ने स्थिति को शांतिपूर्ण बताया तथा कहा कि घायल मजदूर खतरे से बाहर हैं।