मंडी के प्राचीन सिद्ध गणपति मंदिर ट्स्ट की बैठक में यह निर्णय लिया गया कि इस बार गणपति उत्सव 19 सितंबर से लेकर 28 सितंबर तक मनाया जाएगा। इस दौरान मंदिर परिसर में भागवत कथा का आयोजन किया जाएगा।
भागवत कथा के दौरान उन सब लोगों जो हाल ही में आई प्रलयकारी बाढ़ व बारिश के कारण मौत का शिकार हो गए थे उनकी याद में कलश स्थापित किया जाएगा ताकि उनकी आत्मा को शांति मिल सके।
शनिवार को श्री सिद्ध गणपति ट्स्ट की बैठक प्रधान दीना नाथ सैणी की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमें इस आयोजन को लेकर कई निर्णय लिए गए व आयोजन समितियों का गठन किया गया। बैठक में महासचिव तारा चंद पटयाल ने एक साल में ट्स्ट के जिन सदस्यों या पदाधिकारियों का देहांत हुआ है उनकी याद दो मिंट का मौन रखा गया व उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।
इस मौके पर सचिव एमएल शर्मा ने वितीय प्रबंधन व स्थिति का ब्यौरा भी प्रस्तुत किया। यह भी निर्णय लिया गया कि भागवत कथा में अधिक से अधिक भक्त आएं इसके लिए हर स्तर पर सूचना दी जाए व आग्रह किया जाए। इसके लिए महिला मंडल व युवक मंडल को भी पहले की तरह पूरा सहयोग देने के लिए आग्रह किया गया।