हिमाचल प्रदेश के मंडी सदर क्षेत्र के पंडोह में 100 साल पुराने ऐतिहासिक लाल पुल के स्थान पर शीघ्र ही 12 करोड़ की लागत से स्टील ब्रिज बनाया जाएगा। इसके लिए लोक निर्माण विभाग थलौट मंडल ने प्रदेश सरकार को 12 करोड़ का एस्टीमेट बनाकर भेजा है।
अभी पंडोह बाजार को इलाका बदार के साथ जोड़ने के लिए अस्थायी तौर पर झूला पुल बनाया जा रहा है। इस साल 9 और 10 जुलाई को आई भयंकर बाढ़ के कारण पंडोह का 100 साल पुराना लाल पुल ढह गया था।
इस पुल के टूट जाने से द्रंग विधानसभा क्षेत्र के इलाका बदार की एक दर्जन पंचायतों का संपर्क कट गया है। इलाका बदार और पंडोह बाजार के लोगों ने सीएम सुखविंद्र सिंह, लोक निर्माण विभाग के मंत्री विक्रमादित्य सिंह और सांसद प्रतिभा सिंह से गुहार लगाई है कि पुल के निर्माण के लिए सरकार जल्द से जल्द धनराशि जारी करें, ताकि पुल को जल्द बनाया जा सके।
पुल के न होने से इलाका बदार की एक दर्जन पंचायतों की हजारों आबादी को परेशानी झेलनी पड़ रही है और पंडोह तक आने के लिए पांच किलोमीटर का अतिरिक्त सफर तय करना पड़ रहा है।
खासकर कर्मचारियों, स्कूली और कालेज जाने वालों और रोजमर्रा के कार्यों के लिए आने-जाने वालों को इससे ज्यादा परेशानियां झेलनी पड़ रही है। पुल के टूटने से पंडोह बाजार का कारोबार भी ठप होकर रह गया है क्योंकि लोगों का अब बाजार आना-जाना बेहद कम हो गया है।
यही कारण है कि पंडोह के लोग पुरजोर तरीके से इस पुल के निर्माण को जल्द से जल्द शुरू करने की गुहार लगा रहे हैं। उधर, लोक निर्माण विभाग थलौट के अधिशाषी अभियंता विनोद शर्मा ने बताया कि जैसे ही धनराशि की स्वीकृति आएगी, टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।