Follow Us:

HPU में RS बाली की बड़ी घोषणा, खेल परिसर के लिए 10 लाख और खिलाड़ियों को ट्रैक सूट 

|

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के खेल मैदान में शुक्रवार को पहली इंटर कॉलेज महिला फुटबाल प्रतियोगिता का समापन हुआ। इसमें प्रदेश के 16 कॉलेजों की टीमों ने भाग लिया। इस फुटबाल प्रतियोगिता के समापन समारोह में बतौर मुख्याथिति नगरोटा बगवां से विधायक कैबिनेट रैंक व हिमाचल प्रदेश पर्यटन निगम के अध्यक्ष रघुवीर सिंह बाली मौजूद रहे। महिला फुटबाल प्रतियोगिता का फाइनल गवर्नमेंट कॉलेज कुल्लू और गवर्नमेंट कॉलेज ऊना के बीच में खेला गया। जिसमें गवर्नमेंट कॉलेज ऊना ने कुल्लू को 5-0 से मात दी। इस दौरान आरएस बाली ने खेलों के लिए सरकार की प्रतिबद्धता की बात कही साथ ही परिसर के निर्माण के लिए दिए 10 लाख खिलाड़ियों को निजी रूप से दिए ट्रैकसूट.

इंटर कॉलेज महिला फुटबाल प्रतियोगिता के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे रघुवीर सिंह बाली ने कहा कि बतौर मुख्य अतिथि इस खेल प्रतियोगिता में आने का उनका उद्देश्य प्रदेश में खेल को बढ़ावा देने और खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन का रहा. उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और प्रदेश सरकार खेलों से जुड़े व्यक्तियों के प्रति समर्पित है और प्रदेश में खेलों को बढ़ावा देने के लिए भी दिन-रात काम कर रहे हैं.

वहीं इस दौरान रघुवीर सिंह बाली ने खेल परिसर के विकास के लिए 10 लाख रुपए देने की घोषणा की और प्रशासन को जल्द से जल्द एस्टीमेट तैयार करने के निर्देश भी दिए. इसके अलावा इस मौके पर रघुवीर सिंह बाली ने निजी रूप से खेलने पहुंचे खिलाड़ियों को ट्रैकसूट देने की भी घोषणा की.