हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के फागली स्थित सरकारी स्कूल में छोटे बच्चे की पिटाई का मामला शक्रवार को सामने आया है. फागली स्कूल में पढ़ने वाले दूसरी क्लास के मोहित को टीचर द्वारा पीटने का आरोप है. इसके बाद मोहित के कान के पीछे गहरी चोट आई है. मोहित की उम्र मात्र 7 साल है. परिवार वालों का आरोप है कि इससे पहले भी शिक्षिका कई बार बच्चों के साथ मारपीट कर चुकी है. मोहित को टीचर बाकी बच्चों से अलग स्टाफ रूम में बिठा रही है. मोहित के माता-पिता ने इसकी शिकायत थाना बालूगंज में दर्ज करवाई है.
मोहित के माता-पिता का कहना है कि पहले भी कई बार टीचर बच्चे के साथ मारपीट कर चुकी है. वह टीचर से इस बारे में मिले भी थे और उन्होंने यह सोचकर बातचीत की थी कि भविष्य में ऐसा नहीं होगा. उन्होंने कहा कि टीचर लगातार मोहित को क्लास से अलग खड़ा रखती है और अन्य बच्चों के साथ पढ़ाई नहीं करवाती. पहले भी कई बार टीचर ने मोहित को मारा और आज टीचर की मार की वजह से मोहित के कान के नजदीक गहरी चोट आ गई. उन्होंने शिक्षा विभाग से भी टीचर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. फिलहाल इस मामले में टीचर का पक्ष सामने नहीं आया है.