Follow Us:

KCC बैंक में चोरी की कोशिश, सीसीटीवी कैमरे भी तोड़ डाले

समाचार फर्स्ट डेस्क |

ऊना ज़िले में कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक (KCC) की बहड़ाला शाखा में चोरों ने हाथ साफ करने की कोशिश की। चोरों ने बैंक का ताला तोड़ दिया और अंदर दाखिल हो गए। लेकिन, स्ट्रॉन्ग रूम को तोड़ पाने में नाकाम रहे। जानकारी के मुताबिक बैंक में पैसे और जरूरी उपकरण सुरक्षित हैं।

हालांकि, बैंक का ताला तोड़े जाने से इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है। वहीं, प्रशासन भी हरकत में आ गया है। बैंक का ताला तोड़े जाने की सूचना मिलते ही निदेशक रमेश भड़ौलिया पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए।

जांच के दौरान बैंक के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे को शातिरों ने तोड़ दिया था। लेकिन, बैंक के भीतर लगे कैमरों से कुछ रिकॉर्डिंग हाथ लगी है। रिकॉर्डिंग में एक संदिग्ध मिला है, जो सफेद शर्ट और लोअर पहना हुआ है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।