Follow Us:

शिमला में अंतर्राष्ट्रीय आपदा न्यूनीकरण दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित

|

आपदा से निपटने के लिए विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई 3 दिवसीय प्रदर्शनी

आपदा प्रबंधन पर जन जागरूकता अभियान के तहत आज अंतर्राष्ट्रीय आपदा न्यूनीकरण दिवस के अवसर पर शिमला में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ने ऐतिहासिक रिज मैदान पर 3 दिवसीय प्रदर्शनी का शुभारंभ किया। इस प्रदर्शनी में एसडीआरएफ होमगार्ड, मौसम विभाग, अग्निशमन विभाग सहित कई अन्य विभागों द्वारा आपदा प्रबंधन और सुरक्षा नियमों व सुरक्षा की नवीनतम तकनीकों का प्रदर्शन किया गया है।

इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदर्शनी में आपदा से निपटने के लिए नवीनतम तकनीक और उपकरणों का प्रदर्शन किया गया है और आने वाले समय में आपदा से किस प्रकार निपटा जाए इसके लिए लोगों को जागरूक करने विशेष कर बच्चों को सुरक्षा नियमों को सीखने के लिए यह प्रदर्शनी महत्वपूर्ण है।

उन्होंने कहा कि आपदा सुरक्षा कार्यक्रमों के तहत आज नवीनतम तकनीकों का इस्तेमाल जरूरी है जिसके लिए आज शिमला में हिमकोस्ट और केंद्रीय भवन अनुसंधान संस्थान रुड़की के बीच भूकंपरोधी निर्माण तकनीक के सहयोग के लिए एमओयू साइन किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि लोगों को आपदा के प्रति जागरूक करने और आने वाले समय में आपदा से किस प्रकार नई तकनीक के माध्यम से निपटा जाए यह जानकारी जन-जन तक पहुंचानी जरूरी है जिसके लिए प्रदेश 15 दिनों का समर्थ 2023 आपदा प्रबंधन जन जागरूकता अभियान चलाया गया है।