कुल्लू कांवेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में जमा एक कक्षा में पढाई कर रहे शौर्या ठाकुर का चयन क्रिकेट में एचपीसीए द्वारा नेशनल के लिए हुआ है। कुल्लू जिला क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा शौर्या का राज्य स्तर के लिए ऊना के लिए चयन हुआ था।
ऊना में शौर्या ठाकुर ने तीन मैच खेले। इसमें दो मैच पेकुवेला स्टेडियम ऊना और एक इदिरा स्टेडियम में हुआ है। वहां पर तीन मैच में नौ विकेट हासिल किए। जहां से एचपीसीए द्वारा शौर्या का चयन नेशनल के लिए किया गया है। शौर्या आल राउंडर खिलाड़ी है। कुल्लू के शौर्या ठाकुर ने अपने चयन पर अपने माता-पिता एवं एचपीसीए का आभार व्यक्त किया।
शौर्या ने कहा कि उसे बचपन से ही क्रिकेट का शैक था। जब भी पढाई के अलावा समय मिलता तो खेल में अभ्यास करता रहता था। इसके लिए कुछ समय कुल्लू अकादमी में भी अभ्यास किया। मंगलवार को शौर्या चंडीगढ़ के लिए रवाना होगा।
जहां पर बालारामजी ट्राफी में अपनी टीम में भाग लेगा। इसके बाद एक दिसंबर से विजय मर्चेंट ट्राफी में भी अपनी प्रतिभा का जौहर दिखएगा। कुल्लू कांवेंट स्कूल के प्रबंधक सुरेश कुमार ने शौर्या की इस उपलब्धि के लिए उन्हें बधाई व शुभकामनाएं दी।