Follow Us:

जन मंच के नाम पर पूर्व भाजपा सरकार ने जनता को ठगा: CM सुक्खू

|

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने पूर्व भाजपा सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि भाजपा ने सरकार में रहते हुए आम जनता को ठगने का काम किया. प्रदेश में राजस्व विभाग से जुड़े इंतेकाल के करीब 22 हजार मामले लंबित पड़े हुए हैं. ऐसे में सवाल यह उठता है कि जब जन मंच का आयोजन किया गया, तो इन मामलों का निपटारा क्यों नहीं हुआ? उन्होंने कहा कि जन मंच के नाम पर भाजपा आम लोगों को ठगती रही, लेकिन अब कांग्रेस सरकार आम लोगों की इस समस्या का समाधान करेगी.

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि राज्य सरकार ने अपने संसाधनों पर आपदा प्रभावितों के लिए राहत पैकेज जारी किया है. इसकी शुरुआत जिला मंडी से होने जा रही है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने अब तक हिमाचल प्रदेश को कोई सहायता नहीं दी है. विशेष राहत पैकेज देना तो दूर, अब तक हिमाचल प्रदेश की ओर से क्लेम किया गया नुकसान का मुआवजा भी सरकार की ओर से नहीं मिला है.

उन्होंने कहा कि हाल ही में केंद्रीय टीम हिमाचल प्रदेश के नुकसान का जायजा लेकर गई है. ऐसे में अब भी राज्य सरकार को उम्मीद है कि केंद्र हिमाचल प्रदेश के लिए मदद का हाथ आगे बढ़ाएगी. उन्होंने कहा कि भाजपा नेताओं का चरित्र आम जनता के सामने आ चुका है. विधानसभा में सरकारी संकल्प के दौरान भाजपा विधायकों ने हिमाचल प्रदेश में आई आपदा को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने वाले संकल्प का साथ नहीं दिया. वहीं, जिला परिषद कैडर की हड़ताल को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने जिला परिषद के कुछ कर्मचारियों को स्टेट कदर में ला दिया है. प्रदेश की स्थिति जब ठीक होगी, तब अन्य कर्मचारियों के बारे में भी विचार होगा.