इसराइल हमास के बीच जारी संघर्ष के बीज कांग्रेस के दिग्गज नेताओं के बयान के बाद राजनीति गर्मा गई है. अब इस मामले में कुलदीप सिंह राठौर ने कहा है कि वह फिलिस्तीन के समर्थन में खड़े है और कांग्रेस पार्टी फिलिस्तीन के साथ है.
AICC के प्रवक्ता कुलदीप सिंह राठौर को मध्य प्रदेश के लिए चुनाव पर्यवेक्षक बनाया गया। जिसके बाद वह पांच चरणों की चुनावी यात्रा के बाद शिमला पहुंचे. यहां उन्होंने आगामी चुनाव में कांग्रेस की स्थिति से लेकर और इज़राइल हमास के बीच चल रहे संघर्ष को लेकर कांग्रेस पार्टी के स्टैंड पर अपनी बात रखी.
इज़राइल हमास के बीच चल रहे संघर्ष को लेकर कांग्रेस दिग्गज नेताओं के बयान से उपजे राजनीतिक बवाल पर राष्ट्रीय प्रवक्ता कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा से फिलिस्तीन का समर्थन करती आई है और वह भी पार्टी के स्टैंड के साथ है. उन्होंने कहा कि फिलिस्तीन और हमास को एक दिखाने की कोशिश की जा रही है जो सही नहीं है. फिलिस्तीन की कल्पना एक राष्ट्र के रूप में की जाती है जबकि हमास एक सैन्य संगठन है. लिहाजा वह फिलिस्तीन के समर्थन में पार्टी के स्टैंड के साथ है
लोकसभा चुनाव से ठीक पहले देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की बिसात भी सज चुकी है. इसी दौरान मध्य प्रदेश में चुनाव पर्यवेक्षक के नाते दौरा करने गए. इसके बाद कुलदीप सिंह राठौर पांच चरणों में मध्य प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर शिमला लौटे. कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि मध्य प्रदेश की स्थिति कांग्रेस के पक्ष में है और मध्य प्रदेश में जल्द मिशन रिपीट होगा. इसके अलावा उन्होंने पार्टी के बीच चल रही गुटबाजी की खबरों का भी खंडन किया
वहीं प्रदेश सरकार में मंत्रिमंडल विस्तार और नियुक्तियों के सवाल पर AICC प्रवक्ता कुलदीप सिंह राठौड़ ने कहा कि इस बारे में वह पहले भी कह चुके हैं. मंत्रिमंडल विस्तार और विभागों में व्यक्तियों का अधिकार क्षेत्र मुख्यमंत्री का है और उन्हें इस बारे में सोचना चाहिए. इसी के साथ इस दौरान कुलदीप सिंह राठौर उम्मीद जताते हुए कहा कि उन्हें उम्मीद है कि मुख्यमंत्री इस विषय में सोच भी रहे हैं