Follow Us:

गुड़िया केस: जांच में आरोपियों को क्लीन चिट! ASP और DSP दिल्ली तलब

पी.चंद |

कोटखाई गुड़िया मामले में एक और नया खुलासा हुआ है। सूचना मिली है कि गुड़िया मामले में गिरफ्तार चार आरोपियों के डीएनए सैंपल फोरेंसिक सुबूतों से मैच नहीं करते। इसके बाद सीबीआई ने पुलिस SIT के दो और अधिकारियों ASP भजन देव नेगी और DSP रत्न नेगी को दिल्ली में तलब किया है। जबकि IG समेत 8 पुलिस अधिकारियों से पहले ही पूछताछ हो रही है।

सूत्रों के मुताबिक गुड़िया मामले में पकड़े गए 5 आरोपियों में से 4 आरोपियों ने सीबीआई के सामने बड़ा खुलासा किया है। इन आरोपियों का कहना है कि पुलिस ने उन्हें जबरदस्ती मामले में फंसाया है। बताया जा रहा है कि पकड़े गए सभी आरोपियों को डीएनए सैंपल रिपोर्ट में ‘क्लीन चिट’ दी गई है।

गौरतलब है कि कोटखाई थाने में आरोपी सूरत राम की लॉकअप में हत्या को लेकर सीबीआई पूर्व एसआईटी प्रमुख जैदी, डीएसपी समेत आठों पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार कर दिल्ली ले गई है। यहां पर इनसे पूछताछ की जा रही है और सभी का नार्को टेस्ट भी करवाया जाएगा।